UPFR Agristack Registration 2024: अंतिम तिथि एवं प्रक्रिया

UPFR Agristack Registration 2024
Share Now

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिनके तहत किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपको upfr agristack Registration के बारे में बताएंगे, जिससे किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। upfr agristack gov in registration करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

UPFR Agristack Registration 2024 क्या है?

हाल ही में प्रदेश सरकार के उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार द्वारा प्रदेश में यूपी एग्रीस्टैक के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री शुरू करने का फैसला लिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। प्रथम चरण में agristack Farmer Registry सेल्फ मोड पर शुरू की गई है जिसके तहत कृषक अपने स्वयं का पंजीकरण अपने फोन के माध्यम से कर सकता है। इसके अलावा कृषक अपने आस-पास संचालित जन सुविधा केन्द्रो पर जाकर अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडा मोबाईल नम्बर एवं जमीन की सभी खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में रजिस्ट्रर्ड निर्धारित शुल्क देकर करा सकते है।

आप सभी को बता दें पीएम किसान योजना के तहत आने वाली अग्रेत्तर किस्त पाने के लिए Agristack Farmer Registry करना अनिवार्य है अन्यथा आपकी किस्त रोक दी जाएगी। इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो से अनुरोध है कि प्रथम चरण में ही एग्रीस्टैक फार्मर रजिस्ट्री में अपना पंजीकरण कराये।

UPFR Agristack Registration के उद्देश्य

  • सभी किसानों की एक यूनिक फॉर्मर आईडी जनरेट की जायेगी। 
  • सभी किसानों को फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी।
  • किसानों को फसल बीमा और फसल खरीदी की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।
  • किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य है ताकि उन्हें पीएम किसान की किस्त मिल पाए। 

Key Highlights

टॉपिक का नामUPFR Agristack Registration
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
कैटेगरीउत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट upfr.agristack.gov.in

UPFR Agristack Registration कैसे किए जाएंगे?

प्रथम चरण में किसान खुद से अपने फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेगा और चाहे तो वह अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र में जाकर मामूली सी फीस देकर अपना पंजीकरण करवा सकेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार के वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का भी निर्माण किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

द्वितीय चरण में प्रदेश के राजस्व लेखपाल और कृषि विभाग की तकनीकी टीम प्रत्येक गांव में कैंप लगाएगी जिसमें किसानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा और उनका पंजीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण की अवधि 25 नवंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। 

UPFR Agristack Registration करने के लिए जरूरी जानकारी

  • कृषक का नाम
  • आधार कार्ड 
  • खतौनी
  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  • जमीन की खतौनी

UPFR Agristack Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले तो आपको upfr.agristack.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्मर रजिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Create New Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा।
  • इसके बाद आपको KYC करना होगा जो मोबाइल नंबर आए हुए ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा।
  • सभी जानकारी प्रदान करने के पश्चात आपको यूनिक फॉर्मर आईडी प्रदान कर दी जाएगी। 

Share Now
Scroll to Top