Kendriya Yojana List in Hindi 2024 | केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं 

Kendriya Yojana List in Hindi 2024
Share Now

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं PDF | केंद्रीय योजना लिस्ट | केंद्रीय योजना लिस्ट 2024

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए नई नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है जिनके अंतर्गत पात्र नागरिक योजनाओं का लाभ उठाते हैं और सरकार हर स्तर पर समय समय पर समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण कारी योजनाओं का की घोषणा करती है। वर्ष 2014 में माननीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद अनेक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। इस आर्टिकल की मदद से केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली,केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं , Kendriya Yojana List in Hindi प्रदान करेंगे और उनने आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रदान करेंगे। 

Kendriya Yojana List in Hindi 2024

आज इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमे हम केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं, प्रधानमंत्री की नई योजना एवं Kendriya Yojana List in Hindi की जानकारी देंगे। इस लेख में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं तथा उनकी पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

टॉपिक का नामKendriya Yojana List in Hindi 
मंत्रालयसभी मंत्रालय
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी वर्ग
कैटेगरीकेंद्रीय योजना

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कुछ ऐसी केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत की गई जिनके तहत पूरे देश के नागरिकों को लाभ पहुंचाया गया है, जिन्हे हम प्रमुख योजनाओं का दर्जा देते हैं हमने Kendriya Yojana List in Hindi नीचे दी है जहां आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1. पीएम सूर्य घर योजना 

Pm Surya Ghar Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 फरवरी 2024 को किया था, इसके अंतर्गत गरीब एवं मध्यम वर्ष के परिवारों को जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है उन्हे अपने छत के ऊपर सोलर पैनल लगवाने के लिए आर्थिक मदद की जाती है, अभी तक इस योजना में 1 करोड़ से अधिक लोगो ने आवेदन किया है यदि आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आवेदन एवं पात्रता जानने के लिए यहां क्लिक करें।

2. पीएम विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2023 को शुरू की है जिसके अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उत्पाद बनाने में उनकी सहायता करना है, योजना के तहत 18 व्यवसायों को जोड़ा जायेगा जो पारंपरिक हैं, योजना के तहत एक परिवार से एक शिल्पकार या कारीगर पंजीकरण करने के पात्र होगा। योजना के तहत लाभार्थी को एक सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उसे यदि ऋण की आवश्यकता पड़ती है तो सरकार उसे 1 लाख रुपए का लोन देगी जिसे 18 महीने में वापस करना होगा और यदि वह समय से वापस कर देता है तो उसे अगली बार 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जायेगा। 

3. पीएम श्री स्कूल योजना 

PM Shri School Yojana की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है और यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवीएस, एनवीएस और भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अन्य स्कूलों सहित लगभग 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों को विकसित किया जायेगा, जहां छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पढ़ाया जाएगा, उनकी देखभाल की जाएगी और पढ़ाई का माहौल बनाया जायेगा। पीएम श्री योजना के तहत लगभग 20 लाख से अधिक बच्चो को लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि अभी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है जल्द ही इनकी कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। योजना की शुरुआत 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है। 

4. स्वामित्व योजना

स्वामित्व योजना को शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में 24 अप्रैल 2021 को शुरू किया गया था, यह योजना पंचायती राज मंत्रालय के अंर्तगत आती है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के मालिकों को संपत्ति कार्ड वितरित करना है, इस प्रक्रिया के माध्यम से अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के मालिकों के पास अब संपत्ति का अधिकारी होगा, योजना के तहत केवल आबादी इलाकों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जायेगा और क्षेत्र चिन्हित किए जायेंगे। अब तक इस योजना के अंतर्गत लगभग 6.62 लाख गांव किए जायेंगे और योजना की अवधि 2020 से 2025 तक रखी गई है। 

5. प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 अप्रैल 2016 को किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध करवाना है, पहले इस योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो को लाभ दिया जाता था लेकिन अब योजना के तहत हर वर्ग के लिए आवास देने को पात्र कर दिया गया, वर्ष 2024-25 के वित्तीय बजट के अनुसार अगले आने वर्षों में अभी 2 करोड़ घर और बनाए जायेंगे। योजना के तहत घर बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों में 1,20,000 रुपए और पर्वतीय क्षेत्रों में 1,30,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। 

6. पीएम उज्ज्वला योजना 

पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को LPG सिलेंडर उपलब्ध करवाए जायेंगे ताकि धुएं से मुक्ति हो पाए, योजना के तहत पहली बार में महिलाओं को 14 किलो का सिलेंडर और गैस स्टोव फ्री में दिए जाते हैं। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत केवल उन्हें ही लाभ दिया जायेगा जिनके घर में एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है। 

7. महिला सम्मान बचत पत्र

Mahila Samman Savings Certificate की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा जून 2023 में किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की प्रत्येक बेटी और महिला को फाइनेंशियल सिक्योरिटी उपलब्ध करवाना है, इस योजना के अंर्तगत महिलाएं अपना खाता 31 मार्च 2025 के पहले खुलवा के अपने पैसे को दो वर्ष तक के लिए 7.5 प्रतिशत तिमाही दर से निवेश कर सकती हैं। योजना के तहत अधिकतम 2 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। योजना की अवधि 2 वर्ष तक के लिए है, जिसमे देश की कोई महिला आवेदन कर सकती हैं। 

8. सुकन्या समृद्धि योजना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्ची के पढ़ाई और विवाह के लिए आर्थिक मदद करना है। आवेदक इस योजना के तहत अपनी बेटी के खाते में कम से कम 250 रुपए वार्षिक व अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकती है। 21 वर्ष के पश्चात पूरा पैसा बेटी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा। इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम 2 खाते खोले जा सकते हैं। 

9. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

PMMVY की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत भारत सरकार द्वारा की गई थी जिसके अंतर्गत यदि महिला को पहला बच्चा लड़की के रूप में जन्म लेता है तो उसे 5,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी, इसी तरह PMMVY 2.0 की भी शुरुआत की गई है जिसमे यदि महिला को दूसरा बच्चा भी लड़की के रूप में जन्म लेती है तो उसे 6,000 रुपए की मदद की जाएगी। योजना के तहत गरीब एवं मध्यम परिवारों को शामिल किया गया है। 

10. अग्निपथ योजना

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना की शुरुआत को गई है जिसके अंतर्गत नेवी, एयरफोर्स एवं आर्मी में कमीशन अधिकारी रैंक से नीचे के सैनिकों की भर्ती की जाएगी, यह योजना भारत की सेना में भर्ती होने के लिए एक मात्र मार्ग होगी, सभी चयनित उम्मीदवारों को केवल 4 वर्षों के लिए नियुक्त किया जायेगा जिन्हे अग्निबीर कहा जायेगा। चयनित अग्निवीर की एक बैच में से 25% अग्निवीरों को 4 वर्ष के अंत में परमानेंट किया जायेगा। 

11. पीएम किसान सम्मान निधि योजना

PM KISAN योजना की शुरुआत मोदी जी द्वारा 1 फरवरी 2019 को किया गया था, जिसका मुख्य उद्देहस्य पात्र किसानों को एक निश्चित राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाए। योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में 6,000 रुपए की आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर के मदद से की जाएगी। 6,000 रुपए वर्ष भर में 3 किस्तों के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। 

12. आयुष्मान भारत योजना 

इस योजना के तहत देश के काम आय वाले लोगो के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध करवाना है, योजना के तहत लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रुपए का व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे गरीब परिवार 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और उन्हें कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा। 

13. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 

इस योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2018 को शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए एक फसल बीमा योजना योजना है, इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है जिनकी फसल किसी कारणवश खराब या नष्ट हो गई है। किसानों की आय को स्थित करने के लक्ष्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था। फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लोन सुविधा भी प्रदान की जाती है। 

14. अटल पेंशन योजना

इस योजना का मूल स्वरूप स्वावलंबन योजना है जिसकी शुरुआत भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को पेंशन प्रदान करती है, इसमें शामिल होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक इस योजना के तहत अधिकतम 5,000 रुपए की पेंशन पाने के लिए पात्र हैं, जो की 60 वर्ष के पश्चात दिया जायेगा। 

15. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को किया गया था जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से 70 वर्ष तक की आयु वाले खाता धारकों को बीमा प्रदान करना है, इसका वार्षिक प्रीमियम 20 रुपए निर्धारित है जो सीधे बैंक खाते से काट लिया जाता है, योजना के तहत यदि किसी लाभार्थी का दुर्घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण विकलांगता होती है तो नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाती है और आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपए दिए जायेंगे। योजना में आवेदन बैंक शाखा के माध्यम से किया जा सकता है। 

16. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

PMJJBY की शुरुआत मई 2015 में की गई थी जिसके अंर्तगत लोगो को जीवन बीमा प्रदान किया जाता है, योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के लोगो को शामिल किया जाता है और उन्हें जीवन बीमा प्रदान किया जाता है, जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए निर्धारित है जो बैंक खाते से काट ली जाएगी। इस योजना के तहत यदि किसी लाभार्थी की किसी भी कारण से मृत्यु होती है तो नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। योजना में आवेदन बैंक शाखा द्वारा किया जा सकता है। 

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय योजना लिस्ट, Kendriya Yojana List in Hindi के बारे में बताया है और ऊपर दी गई सभी केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं है जैसे जैसे नई योजनाओं को सरककर द्वारा संचालित किया जायेगा, वो सभी योजनाओं को इसमें जोड़ दिया जायेगा, हम आशा करते हैं आपको योजनाओं के बारे में जानकारी मिल गई है। अधिक जानकारी के लिए kendriya yojana dot com पर विजिट करें 


Share Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top